10 मई,(CRICKETNMORE)। मु्ंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में 21 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेलकर हर किसी का दिल जीत लिया।
इशान ने अपनी इस पारी का श्रेय मुंबई इंडियं के कप्तान रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
मैच के बाद बातचीत करते हुए इशान ने कहा, “" जब आपके कप्तान और टीम आपका समर्थन करते हैं, तो शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना हमेशा अच्छा होता है। आपको बस आपका खेल खेलना होता है। रोहित भाई ने मुझे तुम अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हो। सिर्फ गेंद को देखो और अच्छे शॉट मारो।"
साथ ही उन्होंने धोनी को श्रेय देते हुए कहा, “ मेरे हिसाब से उन्होंने मेरी बहुत मदद की है। जब भी उनसे मिलता हूं तो काफी सारी टिप्स लेता हूं। वह लैजेंड हैं। वह मुझे बताते हैं कि मैं कैसे परिस्थिति के अनुसार अपना समय लेकर खेल सकता हं। जब धोनी भैया मुझसे बात करते हैं तब काफी विश्वास महसूस करता हूं।’’ से बात करता हूं तो विश्वा
गौरतलब है कि ईशान किशन भारत की अंडर 19 क्रिकेट की कप्तान रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में साल 2016 में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उसे वेस्टइंडीज से हार मिली थी।
Dhoni helps me a lot when ever he meets me and I learn a lot from him. He gives me lot of tips - Ishan Kishan says with a smile pic.twitter.com/fqRO950XL2
— MS Dhoni (@MS_Dhoni77) May 10, 2018