डबल सेंचुरी पर ईशान किशन की गर्लफ्रेंड ने भी किया रिएक्ट

Updated: Sun, Dec 11 2022 14:15 IST
Image Source: Google

Ishan Kishan Double Century Girlfriend Reaction : बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में डबल सेंचुरी लगाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन देश के दुलारे बन चुके हैं। हर कोई इस कारनामे के बाद किशन की तारीफ कर रहा है और अब फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि उन्हें अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में ईशान किशन खेलते हुए दिखेंगे।

किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में सिर्फ 126 गेंदों में दोहरा शतक लगाया जो कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक है। ईशान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी इस पारी के बाद उनके माता पिता तो गदगद हैं ही, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया ने भी उनकी इस उपलब्धि पर रिएक्ट किया है।

ईशान ने अपनी पारी में 24 चौकों और 10 छक्कों की मदद से सिर्फ 131 गेंदों में 210 रन बनाए थे। उनकी इस पारी के बाद उनकी कथित गर्लफ्रैंड अदिति हुंडिया ने उन पर प्यार लुटाया है। अदिति हुंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ईशान किशन के फोटो को अपनी स्टोरी पर शेयर किया जिस पर दिल भी बना हुआ था। इसके साथ ही अदिती ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को भी शेयर किया।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

अदिति की इस इंस्टा स्टोरी के चलते वो ट्रेंड भी कर रही हैं। आपको बता दें कि अदिती एक मॉडल हैं। इसके अलावा वो मिस डिवा 2018 भी रह चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान और अदिति तीन साल से भी ज्यादा समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और इन दोनों को अक्सर एक-दूसरे के इंस्टाग्राम पेज पर देखा जा चुका है जो कहीं न कहीं ये बताता है कि ये दोनों एक दूसरे के साथ काफी जुड़े हुए हैं और जल्द ही किसी बंधन में भी बंध सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें