Mumbai Indians को मिला 'जूनियर मलिंगा', Ishan Kishan ने बॉल पकड़कर मचाई खलबली; देखें VIDEO

Updated: Fri, Mar 15 2024 16:00 IST
Image Source: Google

इंडियन टीम के विकेटकीटर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) आगामी आईपीएल (IPL 2024) के लिए अपनी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ जुड़ चुके हैं। इसी बीच MI ने अपने स्टार बल्लेबाज़ का एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें ईशान महान गेंदबाज़ 'लसिथ मलिंगा' (Lasith Malinga) की नकल करते नज़र आ रहे हैं।

MI को मिला जूनियर मलिंगा

मुंबई इंडियंस ने ईशान का ये मज़ेदार वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है जिसमें वो 'यॉर्कर किंग' के नाम से जाने पहचाने जाने वाले श्रीलंका के महान गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा की मज़ेदार अंदाज में नकल करते दिखे।

ईशान किशन मलिंगा के बॉलिंग एक्शन की नकल कर रहे थे। आपको बता दें कि उन्होंने अपनी टीम के बॉलिंग कोच के बालों जैसा विग भी पहना और फिर वो मलिंगा के सामने ही उनकी नकल करते कैमरे में कैद हुए। ईशान की ये हरकत देखकर पूरा एमआई खेमा हंसता नजर आया। वहीं मलिंगा भी खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं पाए।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को फिर लगा झटका! 5 करोड़ का गेंदबाज़ नहीं खेलेगा शुरुआती मैच

ये भी पढ़ें: CSK या MI नहीं, ये टीम जीतेगी IPL 2024! रिंकू सिंह ने कर दी है भविष्यवाणी

ये भी जान लीजिए कि बीता समय ईशान किशन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। बीसीसीआई ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। वो साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक मानसिक थकान का हवाला देकर घर वापस लौट आए थे जिसके बाद से ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं की है। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेला। वो डीवाई पाटिल ट्रॉफी खेलते नजर आए लेकिन वहां कुछ खास नहीं कर सके। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आईपीएल में कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें