WTC Final: ईशान किशन लेंगे केएल राहुल की जगह, सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ भी हुए टीम में शामिल

Updated: Mon, May 08 2023 18:31 IST
Ishan Kishan

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 7 जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल चोटिल होने के कारण WTC फाइनल से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई ने अब केएल राहुल की रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम में केएल राहुल की जगह विकेटकीपर बैटर ईशान किशन को शामिल कर लिया गया है। 

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस को केएल राहुल की रिप्लेसमेंट की जानकारी दी है। बीसीसीआई ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से केएल राहुल बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल कर लिया गया है। वहीं स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिली है। बता दें कि तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और उमेश यादव भी चोटिल हैं। दोनों की चोट पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने नजर रख रखी है।

इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल 1 मई (सोमवार) को इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। इंजर्ड होने के बाद राहुल काफी दर्द में दिखे थे जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया था, लेकिन बाद में वह बल्लेबाज़ी करने आए। हालांकि यहां भी वह रन लेते समय मुश्किलों में दिखे। इसके बाद केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम का अगला मैच नहीं खेला और बाद में उन्हें टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैड, मार्कस हैरिस, जोश हजेलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियान, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें