ईशान किशन या केएस भरत, किसे मिलेगा टेस्ट डेब्यू का मौका - विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे KL Rahul

Updated: Mon, Feb 06 2023 11:03 IST
KS bharat or Ishan Kishan

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इस लिस्ट में ईशान किशन (Ishan Kishan) और केएस भरत (KS Bharat) भी शामिल हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि BGT में केएल राहुल (KL Rahul) विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे, ऐसे में टीम को एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर बैटर की जरूरत होगी।

ईशान किशन या केएस भरत: खबरों के अनुसार बीसीसीआई अधिकारी ने यह साफ किया है कि पिछले एक साल में केएल राहुल को काफी सारी चोटें आई हैं जिस वजह वह टेस्ट में विकेटकीपिंग शायद नहीं कर पाएंगे। इस समय इंडियन टीम में भरत और ईशान दो स्पेशलिस्ट विकेटकीपर है। ऐसे में मैनेजमेंट उनमें से किसे एक को चुन सकती है। बीते समय में केएस भरत इंडियन टेस्ट टीम के साथ सफर करते नज़र आए हैं, ऐसे में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।

श्रेयस अय्यर हो चुके हैं बाहर: नागपुर टेस्ट से मीडिल ऑर्डर बैटर श्रेयर अय्यर बाहर हो चुके हैं। दरअसल, श्रेयस को बीते समय में पीठ में जकड़न की समस्या हुई है जिस वजह से वह हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। श्रेयस की जगह सूर्यकुमार यादव या शुभमन गिल में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है।

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

ऑस्ट्रेलिया स्कवॉड: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें