IND Vs WI: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ या शुभमन गिल?, कौन करेगा शिखर धवन के साथ सलामी बल्लेबाज़ी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार (22 जुलाई) यानि आज से खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई शिखर धवन के हाथों में होगी, ऐसे में उनका सलामी जोड़ीदार कौन होगा इस पर सभी की निगाहें हैं। वनडे टीम में ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को शामिल किया गया है, ऐसे में शिखर के साथ इन्हीं में से कोई एक खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मैदान पर उतरता नज़र आ सकता है।
इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय क्रिकेट वसीम जाफर ने अपनी राय रखी है। वसीम जाफर का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को सलामी बल्लेबाज़ी करने का मौका मिलना चाहिए। वसीम जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए ऋतुराज गायकवाड़ का समर्थन किया है।
पूर्व बल्लेबाज़ ने लिखा, 'मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को शिखर धवन के साथ सलामी बल्लेबाज़ी करनी चाहिए और अपना वनडे डेब्यू करना चाहिए। ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी की 5 इनिंग में 4 शतक जड़े हैं और वह टीम में शामिल होना डिजर्व करते हैं। ऐसे में टीम को दाएं-बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन भी मिल जाता है।'
गौरतलब है कि शिखर धवन के साथ ईशान किशन और शुभमन गिल भी सलामी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। ईशान किशन ने अब तक इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में सिर्फ 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 29.3 की औसत से 88 रन निकले हैं। वहीं शुभमन गिल भी अपना वनडे डेब्यू कर चुके हैं और उन्होंने 3 मुकाबलों में 16.3 की औसत से 49 रन बनाए हैं।