माही 2.0 बनना चाहते है ये 24 वर्षीय खिलाड़ी, कहा- 'उनकी जगह ले लूंगा'... VIDEO

Updated: Fri, Jan 27 2023 11:08 IST
MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी, एक ऐसा खिलाड़ी जिसके तरह काफी सारे युवा क्रिकेटर बनना चाहते हैं। इन्हीं में से एक हैं भारतीय खब्बू बल्लेबाज़ ईशान किशन। जी हां, हाल ही में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक ठोकने वाले ईशान किशन ने यह खुलासा किया है कि वह भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी की कमी को पूरा करना चाहते हैं। यानी वह भारतीय टीम के लिए माही की तरह बनना चाहते हैं।

दरअसल, बीसीसीआई ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 24 वर्षीय ईशान किशन काफी सारे सवालों के जवाब देते नज़र आएं हैं। इसी बीच वह यह बताते हैं कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी उनके IDOL रहे हैं। ईशान कहते हैं, 'मेरे क्रिकेटिंग IDOL बचपन से ही महेंद्र सिंह धोनी हैं। वह भी झारखंड से आते हैं। मैंने भी झारखंड से खेला है और मैं उनके जैसा बनकर उनकी जिम्मेदारियां लेना चाहता हूं। मैं अपनी टीम को काफी सारे मैचों में जीत दिलवाना चाहता हूं।'

खोला 32 नंबर जर्सी का राज: ईशान किशन मैदान पर 32 नंबर जर्सी पहनकर उतरते हैं। सभी खिलाड़ियों को एक खास नंबर की जर्सी में देखा जाता है, लेकिन ईशान किशन अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव के कारण अपनी पसंदीदा जर्सी नंबर नहीं ले सके थे। दरअसल, ईशान अपनी जर्सी पर 23 नंबर चाहते थे लेकिन कुलदीप ने वह नंबर पहले ले चुन लिया था, ऐसे में ईशान ने अपनी मां से दूसरा नंबर बताने को कहा। तब उनकी माता ने 32 नंबर का चुनाव करने को कहा और ईशान ने वह स्वीकार कर लिया।

टी20 सीरीज में करेंगे ओपन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद अब तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारतीय चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए 16 सदस्य टीम का ऐलान किया है, लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले ही कप्तान हार्दिक ने यह साफ कर दिया है कि सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी। कप्तान हार्दिक इन दोनों ही युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें