ईशान किशन ने जड़ा T20 मैच में धमाकेदार शतक, 12 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों से ठोक ठाले 62 रन

Updated: Fri, Oct 21 2022 08:38 IST
Image Source: Google

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को लखनऊ में खेले गए सयैद मुश्ताक ट्रॉफी 2022 (Syed Mushtaq Ali Trophy) के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर धमाल मचा दिया। झारखंड की ओर से खेलते हुए ओडिशा के खिलाफ ईशान ने 64 गेंदों में नाबाद 102 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने पांच चौके औऱ सात छ्क्के जड़े यानी 62 रन उन्होंने 12 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज से ही बनाए।   

झारखंड ने ईशान की पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। उनके अलावा झारखंड को कोई और बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सका। 
इसके जवाब में ओडिशा की टीम 19.2 ओवरों में 117 रनों पर ऑलआउट हो गई और झारखंड 71 रन से जीत हासिल की। 

गौरतलब है कि किशन शानदार फॉर्म है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान वह शतक जड़ने से चूक गए थे। उन्होंने उस मुकाबले में 93 रनों की शानदार पारी खेली थी। सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इससे पहले खेले गए पहले दो मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए थे।  जिसमें चंडीगढ़ के खिलाफ 12 और तमिलनाडु के खिलाफ 24 रन की पारी खेली थी। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

खराब फॉर्म के चलते किशन को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए आखिरी मुकाबला अगस्त 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें