वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए किशन इस खास क्लब में हुए शामिल

Updated: Tue, Aug 01 2023 22:01 IST
Image Source: Google

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया। सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में युवा बल्लेबाज ने भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। किसी वनडे सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक लगाने के मामलें में उन्होंने दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, क्रिश श्रीकांत, श्रेयस अय्यर और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों की बराबरी कर ली है। 

ईशान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 64 गेंद में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 143 (118) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। उन्होंने पहले वनडे में 52(46) और दूसरे वनडे में 55(55) रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा किशन भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाते ही पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए जिन्होंने विंडीज के खिलाफ ऐसा कारनामा करके दिखाया है। 

भारत दूसरा वनडे 6 विकेट से हार गया था। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे। इस वजह से उम्मीद की जा रही थी कि वो तीसरे वनडे में खेलेंगे लेकिन इस मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया। तीसरे मैच में भारत ने दो बदलाव किये। उन्होंने उमरान मलिक की जगह ऋतुराज गायकवाड़ और अक्षर पटेल की जगह जयदेव उनादकट को खिलाया। 

भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने कहा कि, "हमने दो बदलाव किये है। उमरान की जगह ऋतुराज और अक्षर की जगह उनादकट आए हैं। निर्णायक मुकाबले में जाकर लड़के उत्साहित हैं और गेम का इंतजार कर रहे हैं। (पिच ) अच्छी लग रही है, मुझे नहीं लगता कि बहुत कुछ बदलेगा, पहले बल्लेबाजी करने से हमें अच्छा स्कोर बनाने का अच्छा मौका मिलता है।"

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें