इंग्लैंड लांयस के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश का ऐलान

Updated: Mon, Jan 14 2019 22:32 IST
Image - Google Search

मुंबई, 14 जनवरी - अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति ने सोमवार को इंग्लैंड लांयस के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान युवा बल्लेबाज-विकेटकीपर ईशान किशन को सौंपी गई है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 

टीम में वो खिलाड़ी नहीं चुने गए हैं रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में हिस्सा ले रहे हैं। इंग्लैंड लांयस और बोर्ड अध्यक्ष एकादश 18-19 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेंगी। 

टीम में लेग स्पिनर मयंक मारकंडे और हरफनमौला खिलाड़ी जयंत यादव को चुना गया है। वहीं ऋतूराज गायकवाड़ और अनमोलप्रीत सिंह को भी टीम में जगह मिली है। 

बोर्ड अध्यक्ष एकादश : ईशान किशन (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतूराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, दीपक हुड्डा, रजत पाटीदार, रिकी भुई, हिम्मत सिंह, मयंक मारकंडे, जयंत यादव, पप्पू रॉय, पंकज जायसवाल, तुषार देशपांडे, नवदीप सैनी। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें