15 अगस्त को खत्म होगा इंतज़ार, ईशान किशन की इस टूर्नामेंट से होगी घरेलू क्रिकेट में वापसी

Updated: Mon, Aug 05 2024 14:40 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन घरेलू सर्किट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ईशान ने पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला था लेकिन अब वो 15 अगस्त से चेन्नई में शुरू होने वाले प्रतिष्ठित बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलेंगे। ये कदम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पुरुष सीनियर चयन समिति द्वारा इस सख्त रुख के बाद उठाया गया है कि खिलाड़ियों को अपने-अपने राज्यों के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने की जरूरत है।

किशन इस समय भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यही कारण है कि उन्हें एक बार फिर से ऐसे घरेलू टूर्नामेंट्स में खुद को साबित करना होगा। ईशान भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुर्लभ खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन इसके बावजूद वो फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम में किसी भी फॉर्मैट में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं।

इस खबर से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'हां, ईशान किशन बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलने जा रहे हैं।"

आपको बता दें कि बुची बाबू सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक है जहां सभी शीर्ष रेड-बॉल टीमें आती हैं और खेलती हैं। परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं और ये खुद को आगे आने वाले लंबे घरेलू दौर के लिए तैयार करने का सही तरीका है। बीसीसीआई इस बात पर अड़ा हुआ है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत है। श्रीलंका सीरीज के लिए वनडे और टी-20 टीमों के चयन की घोषणा के दौरान भी ये बात कही गई।

मीडिया एडवाइजरी में कहा गया, "बीसीसीआई आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र, 2024-25 में खिलाड़ियों की उपलब्धता और भागीदारी पर नज़र रखना जारी रखेगा।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

पिछले साल भारत के साउथ अफ़्रीका दौरे के दौरान ब्रेक लेने वाले ईशान किशन कुछ समय तक खेल से बाहर रहे। वो रणजी ट्रॉफी खेलने से भी चूक गए, इंग्लैंड के खिलाफ़ घरेलू टेस्ट के लिए उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया और इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 संस्करण से ठीक पहले ही उन्होंने वापसी की। इसलिए, खेल से उनकी अनुपस्थिति के चलते उन्हें अपना केंद्रीय अनुबंध और सीनियर टीम में जगह भी खोनी पड़ी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें