आईपीएल 2017 की नीलामी में शामिल हुआ धोनी का चहेता खिलाड़ी
18 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। झारखंड के युवा बल्लेबाज इशांक जग्गी को 20 फरवरी को बेंगलौर में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 की नीलामी में शामिल किया गया है। पहले आईपीएल द्वारा जारी की गई उन 351 खिलाड़ियों की लिस्ट में जग्गी का नाम नहीं था जो इस नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए थे। लेकिन सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में जोरदार प्रदर्शन के बाद अब उन्हें इस लिस्ट में शामिल किया गया है। धाकड़ इंग्लैंड बल्लेबाज का निधन
हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट iplt20.com में नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इशांक जग्गी का नाम जोड़ा गया है। जिसमें उनका आधार मूल्य (Base Price) 10 लाख रूपए रखा गया है।
जग्गी सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ नाबाद 51 रन और साउथ जोन के खिलाफ 51 गेंदों में 90 रन बनाकर सुर्खिंया बटोरी। वह अब तक इस टूर्नामेंट के तीन मुकाबलों में 74 की औसत औऱ 155.78 की स्ट्राइक रेट से 148 रन बना चुके हैं। गौरतलब है कि आईपीएल द्वारा जारी 351 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में नाम ना आने के बाद इशांक जग्गी ने निराशा जताई थी। जानिए कैसे खेला जाता है ब्लाइंड क्रिकेट
जग्गी के लिए यह रणजी सत्र भी बहुत शानदार रहा था, उन्होंने झारखंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। जग्गी ने इस रणजी सत्र के 10 मैचों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने चार शतक जड़े।