वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले इशांत शर्मा ने ऐसा बयान देकर चौंका दिया !

Updated: Tue, Sep 03 2019 16:10 IST
Twitter

3 सितंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टीम ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 2- 0 से सीरीज जीतने में सफल रही। इस टेस्ट सीरीज में भारत के गेंदबाजों ने जो परफॉर्मेंस किया वो कमाल का रहा।

चाहे वो जसप्रीत बुमराह हो या फिर इशांत शर्मा हर किसी ने अपनी गेंदबाजी से कमाल करने का काम किया। भारतीय तेज गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस के कारण भारतीय टीम वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज 2- 0 से हराने में सफल रही।

आपको बता दें कि इशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस किया है। अबतक खेले 92 टेस्ट मैचों में इशांत शर्मा ने 277 विकेट चटका लिए हैं।

इस समय इशांत शर्मा भारत की और से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सूची में तीसरे नंबर पर हैं। इसके साथ - सात आपको बता दें कि इशांत शर्मा 100 टेस्ट मैच खेलने के बेहद करीब है।

ऐसे में इशांत शर्मा ने कहा कि उनके जेहन में 100 टेस्ट मैच खेलना नहीं है बल्कि जब तक भी खेलूं अच्छा परफॉर्मेंस करूं। आपको बता दें कि 8 टेस्ट मैच खेलते ही इशांत शर्मा अपने टेस्ट करियर में 100 टेस्ट खेलने में सफल हो जाएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें