KAR vs ISL: कॉलिन मुनरो ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को 4 विकेट से हराया

Updated: Thu, Feb 16 2023 23:14 IST
Cricket Image for KAR vs ISL: कॉलिन मुनरो ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग् (Image Source: Google)

KAR vs ISL: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का चौथा मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कॉलिन मुनरो की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर कराची किंग्स को 4 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में कराची किंग्स ने इस्लामाबाद के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे इस्लामाबाद ने बेहद आसानी ने प्राप्त करके जीत हासिल की।

207.14 की स्ट्राइक रेट से की पिटाई: कॉलिन मुनरो ने कराची किंग्स के खिलाफ 28 गेंदों पर 58 रन ठोके। इस दौरान उनके बैट से 5 चौके और 4 छक्के निकले। यानी मुनरो ने महज 11 गेंदों पर चौके छक्कों से 44 रन बना दिये थे। इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 207.14 का रहा। हालांकि इसके बाद वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे। मैथ्यू वेड ने मुनरो को रन आउट कर दिया था। मुनरो के अलावा आजम खान ने भी 28 गेंदों पर 44 रन ठोके।

हैदर अली का अर्धशतक गया बेकार: इससे पहले कराची किंग्स के लिए हैदर अली ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। हैदर अली ने 45 गेंदों पर 59 रन बनाए थे। हैदर ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे। हालांकि उन्हें फहीम अशरफ ने रस्सी वेन डेर डूसन के हाथों कैच आउट करके आउट किया। हैदर अली की पारी के दम पर ही कराची किंग्स का स्कोर 173 रनों तक पहुंचा था, लेकिन उनके गेंदबाज़ यह टारगेट बचा नहीं सके।

पांचवें पायदान पर पहुंचा कराची किंग्स: इस मुकाबले में मिली हार के बाद अब पॉइंट्स टेबल पर कराची किंग्स पांचवें पायदान पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में अब तक इस टीम ने दो मुकाबले खेले हैं जिनमें से वह एक में भी जीत हासिल नहीं कर सके। वहीं बात करें अगर इस्लामाबाद यूनाइटेड की तो उन्होंने कराची को आज हराकर दो पॉइंट प्राप्त करके पॉइंट्स टेबल पर दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया। पॉइंट्स टेबल के टॉप पर मुल्तान सुल्तान दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ काबिज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें