एक INSTA पोस्ट से 11.45 करोड़ रुपये कमाते हैं विराट कोहली? सही या गलत जान लीजिए सच
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक रिपोर्ट वायरल हुई जिसके अनुसार यह दावा किया जा रहा था कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। यानी कोहली को सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने से 11.45 करोड़ रुपये की कमाई हो रही है। यह रिपोर्ट सामने आते हैं यह सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो गई, लेकिन अब खुद विराट कोहली ने इस रिपोर्ट को बकवास बताया है।
जी हां, विराट कोहली ने ऐसी किसी भी रिपोर्ट को झूठा और गलत बताया है। विराट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके यह साफ किया। उन्होंने लिखा, 'हालांकि, मुझे जीवन में जो कुछ भी मिला है, उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन जो मेरी सोशल मीडिया एर्निंग के बारे में खबरें चल रही हैं, वे सच नहीं हैं।'
बता दें कि लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 235 मिलियन फॉलोअर्स हैं। विराट इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव भी रहते हैं जिस वजह से हमेशा से ही फैंस के बीच विराट कोहली की सोशल मीडिया से होने वाली कमाई के बारे में जानने की इच्छा रही है। गौरतलब है कि फिलहाल विराट कोहली इंटरनेशनल ड्यूटी से रेस्ट पर चल रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आगामी समय में इंडियन टीम को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads
बात करें अगर इंडियन टीम को तो फिलहाल ब्लू आर्मी हार्दिक पांड्या की अगुवाई में वेस्टइंडीज के साथ टी20 सीरीज खेली रही है। वेस्टइंडीज टूर खत्म होने के बाद इंडियन टीम आयरलैंड का दौरा करेगी जहां उन्होंने 18 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी नजर आएंगे जो कि लंबे समय से इंजर्ड होने के कारण क्रिकेट से दूर थे। आयरलैंड दौरे पर बुमराह टीम की कप्तानी भी संभालेंगे।