संदीप पाटिल ने विदाई से पहले दिया बड़ा विवादित बयान

Updated: Mon, Sep 12 2016 20:22 IST

सितंबर 12, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सिंतबर से शुरू हो रही घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के चिफ सेलेक्टर संदीप पाटिल ने आज 15 सदस्यीय टीमों की घोषणा की। इसी के साथ उनका कार्यकाल भी समाप्त हो गया। दो दिग्गजों के बगैर बांग्लादेश जाएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम।

सितंबर 2012 में मोहिंदर अमरनाथ को बर्खास्त किए जाने के बाद पाटिल ने चयन सिमिति के प्रमुख के रूप में कमान संभाली थी।

इस दौरान उन्होंने एक विवादास्पद बयान दिया जिसे सुनकर सभी लोग दंग रह गए। टीम की घोषणा करने के बाद पाटिल ने कहा कि जब आप एक चयनकर्ता बन जाते हैं तब आपको अपने अच्छे दोस्तों को खोना पड़ता है। हालांकि पाटिल ने किसी का नाम नहीं लिया जिससे ये अंदाजा लग सके कि वे किसकी बात कर रहे हैं। OMG: न्यूजीलैंड के कोच ने कोहली को आउट करने का निकाला ये नायाब तरीका।

उन्होंने ये बात जरूर कही कि बीसीसीआई को यह मौका देने के लिए धन्यवाद। मेरे कार्यकाल के दौरान बोर्ड ने कुछ शानदार फैसले लिए। द्रविड़ और कुंबले की सराहना करते हुए संदीप ने कहा कि राहुल द्रविड़ के जूनियर और अनुल कुंबले के सीनियर कोच बनने के साथ ही बीसीसआई ने जो खांका तैयार किया है     उससे हम बहुत खुश हैं। साथ ही साथ पाटिल ने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान किसी भी क्षेत्र के बीसीसीआई अधिकारी ने कोई सिफारिश नहीं की।

आपको बता दे कि संदिप पाटिल के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद ये सवाल जरूर उठने शुरू हो गए हैं कि वे किसका नाम लेना चाह रहे थे।

पाटिल ने आगे कहा कि हमने घरेलू सरजमीं पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और हमे विश्वास है कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, नहीं मिली गौतम गंभीर को मौका।

गौरतलब है कि चयन समिति के नए प्रमुख के लिए जल्द आवेदन जारी किए जाएंगे। साक्षात्कार के लिए उम्र सिमा 60 साल रखी गई है और साथ ही साथ आवेदक को तीनों फॉर्मेंट में खेलने का अनुभव हो।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें