मैं ड्रेसिंग रूम में नाराज... रविचंद्रन अश्विन ने खोला दिल; बोले - मुश्किल था WTC Final में बाहर बैठना

Updated: Thu, Jul 13 2023 14:02 IST
Image Source: Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला जा रहा है जिसके पहले दिन भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम को महज 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। रविचंद्रन अश्विन ने विपक्षी टीम के पांच विकेट झटके जिसके कारण मेहमान टीम अपनी पहली इनिंग में महज 64.3 ओवर खेलकर सिमट गई।

रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाज़ी के लिए हर जगह उनकी तारीफ हो रही है, लेकिन इसी बीच अश्विन ने अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ड्रॉप होने पर अपना दिल खोला है। दरअसल, अश्विन का कहना है कि वह इस बड़े मुकाबले में ड्रॉप होने के लिए मानसिक रूप से तैयार थे, लेकिन भारतीय टीम इसके बावजूद WTC Final नहीं जीत सकी जिसका उन्हें अब तक दुख सता रहा है।

अश्विन ने कहा, 'एक क्रिकेटर के तौर पर यह काफी मुश्किल है कि आपको WTC फाइनल में बाहर बैठना पड़े। लेकिन यह ठीक है, अगर मैं इसके बाद ड्रेसिंग रूम में नाराज होकर बैठ जाता हूं तो मुझमें और किसी युवा खिलाड़ी में क्या फर्क रह जाएगा।' 

Also Read: Live Scorecard

रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 'हम WTC फाइनल खेलने गए। मैंने खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर पूरी तरह तैयार कर लिया था। लेकिन मैं इस चीज के लिए भी तैयार था कि मुझे प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है। मैं इसके लिए तैयार था कि अगर मुझे ड्रॉप किया जाए तो मैं ड्रेसिंग रूम में कैसा व्यवहार करूंगा। हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी था वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना। मेरे लिए दुख की बात ये थी कि हम WTC Final जीत नहीं पाए। हम दो बार WTC Final में पहुंचे, लेकिन हम जीत नहीं पाए।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें