पर्थ टेस्ट मैच में विराट एंड कंपनी पर करेंगे इस तरह से जबाबी हमला, टिम पेन का ऐलान

Updated: Tue, Dec 11 2018 15:48 IST
Twitter

11 दिसंबर। भारत ने एडिलेड टेस्ट जीतकर उम्मीद जगा दी है। अब भारत का दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाना है। 14 दिसंबर को पर्थ के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।

भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट में जिस अंदाज में परफॉर्मेंस किया है उससे हर किसी को अब उम्मीद जग गई है कि भारत की टीम सीरीज भी जीत सकती है।

गौरतलब है कि पर्थ में भारतीय टीम ने 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 1 टेस्ट में जीत हासिल हुई है। इसके अलावा 3 टेस्ट मैच में भारत को हार मिली है।

भारतीय टीम 2008 में पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने में सफल रही थी। उस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 72 रनों से हराया था। ऐसे में पर्थ जीतने के लिए भारत को उसी तरह का परफॉर्मेंस करना होगा।

पर्थ टेस्ट मैच से पहले कंगारू कप्तान टिम पेन ने ऐलान करते हुए कहा है कि पर्थ की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को ग्रीन पिच पर मिलेगी। ऐसे में दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम पर जबाबी हमला किया जाएगा। 

टिम पेन ने सीधे तौर पर कहा कि पहले टेस्ट में अपनी गलतियों को भूलकर पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम पर काउंटर अटैक किया जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें