T20 वर्ल्ड कप से पहले बोली कप्तान हरमनप्रीत कौर, हम जीतते हैं तो यह बहुत बड़ी बात होगी

Updated: Mon, Feb 17 2020 14:30 IST
Harmanpreet Kaur (IANS)

सिडनी, 17 फरवरी| भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि उनकी टीम दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है और टी-20 वर्ल्ड कप में सकारात्मक सोच के साथ जाएगी। भारत वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में सिडनी स्टेडियम में शुक्रवार को मेजबान आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

भारत ने 2018 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट से मात खाने के बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर के हवाले से लिखा, "हमारी टीम दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है। हर कोई बहुत सकारात्मक है। अगर हम जीतते हैं तो यह बहुत बड़ी बात होगी, 2017 में हमें जो प्रतिक्रियाएं मिली थीं, उनसे मैं काफी हैरान थी।"

भारतीय टीम ने 2017 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इंग्लैंड से खिताबी मुकाबले में हार गई थी।

उन्होंने कहा, "मेरे पिता ने मुझसे कुछ नहीं कहा, वह नहीं चाहते कि हम दबाव महसूस करें। अगर हम जीतते हैं तो यह बड़ी बात होगी। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।"

दूसरी तरफ आस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने कहा है कि उनकी टीम घर में वर्ल्ड कप खेलने के जीवन में मिलने वाले एक मात्र मौके को लेकर काफी उत्साहित है।

उन्होंने कहा, "हम शुरुआत के लिए तैयार हैं। यह हमारे लिए अच्छा होगा कि हम पूरे देश में अपने प्रशंसकों के साथ रहेंगे। उन्हें यह शानदार टूर्नामेंट देखने का मौका मिलेगा।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें