शोएब मलिक ने लिया संन्यास तो उनकी खूबसूरत वाइफ सानिया मिर्जा ने ऐसा लिखकर किया सम्मान
6 जुलाई। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनकी पत्नी और भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने पति के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें और उनके बेटे इज्हान को शोएब की उपलब्धियों पर गर्व है। सानिया ने ट्वीट पर शोएब की एक तस्वीर के साथ अपनी पोस्ट लिखी है।
सानिया ने लिखा, "हर कहानी का अंत होता है, लेकिन जीवन में हर अंत के बाद एक शुरुआत होती है। आपने अपने देश के लिए 20 साल क्रिकेट खेली और आपने बेहद सम्मान और इंसानियत के साथ यह किया.. आपने जो कुछ भी हासिल किया उस पर इज्हान और मुझे आप पर बहुत गर्व है। टी-20 में कुछ और हजार रन।"
शोएब ने विश्व कप में पाकिस्तान के अंतिम मैच के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पाकिस्तान ने शुक्रवार को मौजूदा विश्व कप का अपना अंतिम मैच खेला जिसमें उसे 94 रनों से जीत मिली।
शोएब ने शुक्रवार को लिखा, "आज मैं वनडे क्रिकेट से अलविदा ले रहा हूं। मैंने जितने भी खिलाड़ी, प्रशिक्षकों, के साथ खेला उनका शुक्रिया। साथ ही मेरे परिवार, दोस्तों, मीडिया, प्रायोजकों का भी शुक्रिया। खासकर मेरे प्रशंसक, मैं आप सभी से काफी प्यार करता हूं।" शोएब ने 1999 में अपना पहला वनडे मैच शरजाह में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।