पुजारा को 'स्टीव' कहकर पुकारते थे इंग्लिश खिलाड़ी, 9 साल बाद मांगी गलती की माफी

Updated: Thu, Nov 18 2021 17:14 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड क्रिकेट के लिए हाल-फिलहाल के दिन बिल्कुल भी अच्छे नहीं गुजर रहे हैं। एक के बाद एक नस्लीय भेदभाव के खुलासों से इंग्लैंड की बदनामी हो रही है लेकिन अचानक से इन मामलों में एक नया मोड़ आ गया है। अब समरसेट के तेज गेंदबाज जैक ब्रूक्स ने 2012 में की गई गलती के लिए चेतेश्वर पुजारा से माफी मांगी है।

रिपोर्टों के अनुसार, यॉर्कशायर क्लब में खेलते समय ब्रूक्स ने पुजारा को 'स्टीव' नाम से बुलाना शुरू कर दिया था जिसके बाद बाकी साथी खिलाड़ी भी पुजारा को स्टीव कहने लगे थे। ब्रुक ने 2012 में दो ट्वीट किए थे जिनको लेकर वो अब नस्लवाद मामले के लपेटे में आ चुके हैं।

एक बयान जारी करते हुए ब्रुक्स ने माफी मांगी है और कहा, “इस हफ्ते अजीम रफीक के बयान में मेरा नाम भी शामिल है, 'स्टीव' नाम का इस्तेमाल कुछ ऐसे लोगों के लिए किया जाता है जिनके नाम का उच्चारण करना मुश्किल है। जब ड्रेसिंग रूम के माहौल में इस सबकी शुरुआत हुई, तो पंथ या नस्ल की परवाह किए बिना इस नाम को लेना आम बात हो गई थी। मैं अब स्वीकार करता हूं कि ऐसा करना अपमानजनक और गलत था।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आगे बोलते हुए ब्रुक्स ने कहा, “मैंने पुजारा या उनके परिवार को अगर दुख पहुंचाया है तो मैं माफी मांगता हूं। उस समय मैं इसे नस्लवादी व्यवहार के रूप में नहीं पहचानता था, लेकिन अब मैं देख सकता हूं कि यह स्वीकार्य नहीं था।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें