VIDEO: ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! 24 साले के लड़के ने हवा में उड़कर पकड़ा Matthew Wade का बवाल कैच
Jack Edwards Catch Video: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है जहां मंगलवार, 21 जनवरी को टूर्नामेंट में प्लेऑफ का पहला मुकाबला होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स के बीच बेरिवल ओवल, होबार्ट में खेला जा रहा है। इस बड़े मुकाबले में दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी पूरी जान झोंक रहे हैं और इसी बीच एक 24 साल के खिलाड़ी जैक एडवर्ड्स ने हवा में उड़कर मैथ्यू वेड का बेहतरीन कैच पकड़ा है। सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
जैक एडवर्ड्स का ये सुपरमैन कैच होबार्ट हरिकेंस की इनिंग के 7वें ओवर में देखने को मिला। सिडनी सिक्सर्स के लिए ये ओवर मिशेल पेरी करने आए थे। यहां उन्होंने अपनी दूसरी बॉल पर मैथ्यू वेड को फंसाया। ये बॉल मिशेल ने मैथ्यू वेड के शरीर के काफी करीब डिलीवर की थी जिस पर बैटर को ज्यादा रूम नहीं मिला और वो बॉल को पॉइंट की तरफ खेल बैठे। ये ही उनकी गलती थी।
सिडनी सिक्सर्स के लिए इस पॉजिशन पर सर्कल में जैक एडवर्ड्स तैनात थे। ऐसे में उन्होंने जैसे ही गेंद को हवा में देखा, अपनी दाईं और कूद लगा दी। इसके बाद होना क्या था, एडवर्ड्स ने गोली की तेजी से निकल रही गेंद को हवा में ही रोक लिया और उड़ते हुए एक हाथ से शानदार सुपरमैन कैच पूरा किया। यही वजह है फैंस भी इस 24 साल के खिलाड़ी के दीवाने हो गए हैं और अब उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि एडवर्ड्स ने बड़े मुकाबले में सिर्फ अपनी फील्डिंग से ही नहीं, बल्कि गेंदबाज़ी से भी प्रभावित किया और 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट झटका। उन्होंने विपक्षी टीम के ऑलराउंडर निखिल चौधरी का विकेट चटकाया। हालांकि एडवर्ड्स अपनी बैटिंग से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 3 बॉल का सामना करके बिना खाता खोल ही आउट हो गए। ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस की टीम ने सिडनी सिक्सर्स के सामने जीत हासिल करने के लिए 20 ओवर में 174 रन बनाने का लक्ष्य रखा है। अगर सिडनी की टीम ये टारगेट हासिल कर पाती है तो वो सीधा टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जाएगी।