पहले न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI की घोषणा, RCB का 2.60 करोड़ का बल्लेबाज करेगा डेब्यू

Updated: Tue, Nov 26 2024 08:26 IST
Image Source: AFP

England Playing XI For First Test vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार (28 नवंबर) से क्राइस्टचर्च में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में जैकब बेथेल (Jacob Bethell) को डेब्यू करेंगे, जिन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए चुना गया है। जॉर्डन कॉक्स का अंगूठा टूटने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है। कॉक्स इस मैच में जैमी स्मिथ की जगह विकेटकीपर की भूमिका निभाते, लेकिन अब ओली पोप विकेटकीपिंग करेंगे। बता दें कि स्मिथ पिता बनने के चलते इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं। 

बेथेल को यह जिम्मेदारी सौंपने से पता चलता है कि सिलेक्टर्स उनकी प्रतिभा पर भरोसा करते हैं। उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में टी-20 इंटरनेशनल औऱ वनडे डेब्यू किया था। वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर दोनों फॉर्मेट की सीरीज में तीन अर्धशतक जड़कर प्रभावित किया था। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा है।  

हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेथेल प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं, 30 पारियों में उनकी औसत 25.44 की है, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 93 रन रहा है। वह 1978 में माइक गैटिंग के बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में बिना फर्स्ट क्लास शतक के खेलने वाले पहले विशेषज्ञ बल्लेबाज़ बनेंगे।

बता दें कि यह इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का भी 150वां टेस्ट मैच होगा। इस मुकाबले में नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करेंगे। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, शोएब बशीर
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें