VIDEO: Jadeja की एक्टिंग भी नहीं बचा पाई उन्हें! Marco Jansen की बाउंसर पर अजीबोगरीब तरीके से हुए आउट

Updated: Mon, Nov 24 2025 23:36 IST
Image Source: X

Ravindra Jadeja Bizarre Dismissal: गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मार्को यान्सेन की बाउंसरों ने टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। इसी दौरान रवींद्र जडेजा एक बेहद अजीब तरीके से आउट हुए, जिसे देखकर खुद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी भी चौंक गए। जडेजा ने आउट होने के बाद दर्द दिखाकर बचने की कोशिश भी की, लेकिन डीआरएस ने सारा मामला साफ कर दिया।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में सोमवार(14 नवंबर) को तीसरे दिन मार्को यान्सेन ने टीम इंडिया पर जोरदार हमला किया। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 489 रन पर खत्म होने के बाद भारतीय बल्लेबाज़ पहले ही दबाव में थे, और तभी यान्सेन ने अपनी तेज बाउंसरों से पूरा मैच ही पलट दिया। इसी रफ्तार के बीच आया एक ऐसा विकेट जिसने सभी को चौंका दिया और वो था रवींद्र जडेजा का बेहद अजीबोगरीब आउट।

रिषभ पंत के आउट होने के बाद 6 नंबर पर जडेजा क्रीज़ पर नए-नए आए थे और जैसे ही यान्सेन ने 45वें ओवर की पहली बाउंसर फेंकी, गेंद अजीब तरह से उछली। जडेजा खुद को बचाते हुए पीछे मुड़े, गेंद सीधे उनके कंधे पर लगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था। कंधे से टकराकर गेंद जडेजा के पीछे निकले बैट से लगी और सीधी स्लिप में तैरती हुई चली गई। स्लिप फील्डर ने आराम से कैच पकड़ लिया और अफ्रीकी खिलाड़ी जश्न में डूब गए।

हालांकि जडेजा ने तुरंत कंधा पकड़कर यह जताने की कोशिश की कि गेंद ने सिर्फ शरीर को छुआ है, बैट को नहीं। उन्होंने अंपायर की ओर देखकर अपनी बात रखने की भी कोशिश की, लेकिन साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर काइल वेरेने ने साफ देखा था कि गेंद बैट से लगी है। साउथ अफ्रीका ने बिना समय गंवाए डीआरएस ले लिया और रीप्ले में साफ दिख गया कि जडेजा आउट हैं। उनकी सारी कोशिशें धरी की धरी रह गईं और उन्हें मायूस होकर 6 रन पर ही पवेलियन लौटना पड़ गया।

VIDEO:

मैच की बात करें तो भारत की शुरुआत केएल राहुल(22) और यशस्वी जायसवाल(58) ने अच्छी की थी और पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। लेकिन यान्सेन ने जैसे ही बाउंसर प्लान लागू किया, भारतीय बल्लेबाज़ एक-एक करके गिरते गए। स्कोर 95/1 से सीधे 122/7 पहुंच गया। निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन यान्सेन ने 6 विकेट झटकते हुए पूरी पारी 201 पर समेट दी।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, पहली पारी में 288 रन की लीड लेने के बाद साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 26 रन बना लिए हैं। रयान रिकल्टन 13 और एडेन मार्करम 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। कुल बढ़त 314 रन हो चुकी है और मैच पूरी तरह साउथ अफ्रीका की पकड़ में नज़र आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें