लॉर्ड्स टेस्ट में भिड़ गए जडेजा और ब्रायडन कार्स, मैदान पर दिखा गुस्सा, स्टोक्स को आना पड़ा बीच-बचाव में; VIDEO

Updated: Mon, Jul 14 2025 18:24 IST
Image Source: X

Jadeja And Brydon Carse Fight: इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले रहे तीसरे टेस्ट का आखिरी दिन रोमांच से भरा रहा है, लेकिन इसी बीच मैदान पर एक गरमागर्म टकराव ने सबका ध्यान खींच लिया। रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स आपस में भिड़ गए। बात इतनी बिगड़ी कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की जैसी नौबत आ गई। मामला बढ़ने से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और अंपायरों को बीच में आना पड़ा।

लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार, 14 जुलाई को भारत रन चेज़ कर रहा था और रवींद्र जडेजा तेजी से सिंगल लेने के लिए दौड़े। तभी इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स उनके रास्ते में आ गए और दोनों के बीच जोरदार शोल्डर क्लैश हो गया। इस टकराव के बाद जडेजा गुस्से में पलटे और कार्स की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वो गेंद पर नजर रखे हुए थे। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई और दोनों पीछे हटने को तैयार नहीं थे।

स्थिति इतनी गर्म हो गई कि बेन स्टोक्स को खुद आकर बीच-बचाव करना पड़ा। अंपायरों ने भी दोनों खिलाड़ियों को अलग किया गया। इस पूरे घटनाक्रम से लॉर्ड्स के मैदान पर कुछ देर के लिए माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया।

VIDEO:

इस विवाद के बीच मैच भी रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत को जीत के लिए 135 रन चाहिए थे लेकिन सुबह के सत्र में टीम ने ऋषभ पंत, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी जैसे अहम विकेट गंवा दिए।

Also Read: LIVE Cricket Score

जडेजा हालांकि अभी भी मैदान पर डटे हुए हैं और 17 रन बनाकर नाबाद हैं, लेकिन सिर्फ दो विकेट शेष हैं और भारत को जीत के लिए अब भी  पहले सत्र के खेल के बाद 81 रन चाहिए। अगर भारत यह मुकाबला हारता है तो यह टेस्ट सीरीज में निर्णायक झटका होगा। दूसरी ओर, इंग्लैंड इस शानदार वापसी से सीरीज में बढ़त बना सकता है। अब देखना होगा कि जडेजा कोई चमत्कार कर पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें