भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच ऐलान, जडेजा इस दशक के सबसे श्रेष्ठ फील्डर

Updated: Mon, Oct 28 2019 17:01 IST
भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच ऐलान, जडेजा इस दशक के सबसे श्रेष्ठ फील्डर Images (twitter)

मुम्बई, 28 अक्टूबर| भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधरन का मानना है कि जडेजा सम्भवत: इस दशक के श्रेष्ठ भारतीय फील्डर हैं। बीसीसीआई ने श्रीधर का करार बढ़ा दिया है। श्रीधर की देखरेख में बीते कुछ सालों मे भारतीय टीम के फील्डिंग स्तर में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है।

श्रीधर ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों में स्तरीय सुधार उनके 'माइंडसेट' और 'फिटनेस' के कारण आया है और यही कारण है कि आज भारतीय टीम तीनों फॉरमेट में अव्वल है।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने श्रीधर के हवाले से लिखा है, "मैदान में जडेजा की मौजूदगी से टीम का मनोबल ऊंचा रहता है। वह अपनी फिल्डिंग के दम पर विपक्षी टीमों पर दबाव बनाए रखते हैं। मैदान पर उनकी मौजूदगी का जादुई असर रहता है। मैं बहुत पीछे नही ंजाना चाहता लेकिन मैं मानता हूं कि बीते एक दशक में जडेजा भारत के श्रेष्ठ फील्डर रहे हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें