ऑस्ट्रेलिया की टीम में अचानक हुए दो बड़े बदलाव, WI के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हुए जोश हेजलवुड और स्पेंसर जॉनसन

Updated: Sat, Jul 12 2025 14:46 IST
Australia Team

WI vs AUS T20I Series: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज सोमवार, 21 जुलाई से होगा। गौरतलब है कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 16 सदस्यीय टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड इस सीरीज से बाहर हो गए हैं जो कि अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वापस घर लौटेंगे और तैयारी करेंगे। इसके अलावा टीम के एक और तेज गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन जो कि बैक इंजरी से परेशान हैं वो भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलुवड और स्पेंसर जॉनसन की रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है जो कि जेक फ्रेजर मैकगर्क और जेवियर बार्टलेट होने वाले हैं। मैकगर्क को ऑस्ट्रेलिया के नेशनल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल नहीं किया गया है जो कि अब कैरेबियन टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाल मचाना चाहेंगे। ये 23 वर्षीय खिलाड़ी देश के लिए 7 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 16.14 की खराब औसत से सिर्फ 113 रन बनाए हैं।

बात करें अगर जेवियर बार्टलेट की तो इस तेज गेंदबाज़ को भी बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टी20 मैच खेलते हुए 11 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिलने पर वो कुछ खास कमाल कर पाते हैं या नहीं।

ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज में मिचेल मार्श लीड करेंगे, वहीं टीम के स्टार खिलाड़ी जैसे पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, जोश इंग्लिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें