जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने डेब्यू पर बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया T20I इतिहास में ऐसा करने वाले पहले टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बने

Updated: Thu, Sep 05 2024 07:58 IST
Image Source: Twitter

Scotland vs Australia 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने बुधवार (4 सितंबर) को, एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशऩल में बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। फ्रेजर-मैकगर्क का यह टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू  मुकाबला था। 

ट्रैविस हेड के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे फ्रेजर-मैकगर्क पारी की तीसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले 0 पर आउट हो गए। ब्रैंडन मैकमुलेन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह चार्ली कैसल को कैच थमा बैठे। 

फ्रेजर-मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया के पहले टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशऩल करियर की शुरूआत 0 पर आउट होकर की है। इससे पहले कभी कोई ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप 6 में बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी डेब्यू पर 0 पर आउट नहीं हुआ था।  ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर 0 पर आउट होने वाले अन्य दो खिलाड़ी एश्ले नोफ्के (2007) और झाय रिचर्डसन (2017) हैं।

बता दें कि फ्रेजर-मैकगर्क को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की ऑस्ट्रेलिया टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था। लेकिन अब डेविड वॉर्नर के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद वह हेड के नए ओपनिंग जोड़ीदार बने हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मेजबान स्कॉटलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में सीन एबॉट ने तीन विकेट, एडम जाम्पा औऱ जेवियर बार्टलेट ने दो-दो विकेट,राइली मेरेडिथ औऱ कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट लिया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में ऑस्ट्रलिया ने रिकॉर्ड जीत हासिल करते हुए 9.4 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही स्कॉटलैंड को हरा दिया। ट्रैविस हेड ने 25 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने 12 गेंदों में 39 रन और जोश इंगलिश ने 13 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें