CPL 2018: मार्टिन गुप्टिल की धमाकेदार पारी गई बेकार, जमैका तालावाहस ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 5 विकेट से दी मात
30 अगस्त,(CRICKETNMORE)। जॉनसन चार्ल्स के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत जमैका तालावाहस ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 के 20वें मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। बारबाडोस के 151 रनों के जवाब में जमैका ने 17.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम ने सलामी बल्लेबाजी मार्टिन गुप्टिल के शानदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। गुप्टिल ने 60 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली। इसके अलावा इरफान खान और एश्ले नर्स ने 20-20 रन बनाए। जबकि अन्य सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
जमैका के लिए ओशन थॉमस ने दो, वहीं सैमुअल बद्री,केमार रोच, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, आंद्रे रसेल, रोवमैन पावेल, और एडम जाम्पा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जमैका की टीम की शुरूआत खराब रही और उसका पहला विकेट ग्लैन फिलिप्स (6) के रूप में कुल 11 रन के स्कोर पर गिरा।
इसके बाद जॉनसन चार्ल्स ने तूफानी पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। चार्ल्स ने 33 गेंदों में 5 चौकों और 3 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। इसके अलावा रॉलमैन पॉवेल की नाबाद 35 रन की पारी की बदौलत 16 गेंद बाकी रहते ही मैच जीत लिया।
बारबाडोस के लिए वहाब रियाज ने दो, वहीं चेमार होल्डर और मोहम्मद इरफान ने एक-एक विकेट हासिल किया।