वॉरियर्स को रौंदकर जमैका बना कैरेबियन प्रीमियर लीग 2016 का चैंपियन

Updated: Mon, Aug 08 2016 16:10 IST

8 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। फाइनल मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को रौंदकर जमैका तलावास कैरेबियन प्रीमियर लीग 2016 की चैंपियन बन गई है। यह दूसरा मौका है जब जमैका की टीम ने सीपीएल के खिताब पर कब्जा किया है। रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले को जमैका की टीम ने 9 विकेट से आसानी से जीत लिया। ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोहली ने भी कटाई नाक

जमैका के कप्तान क्रिस गेल नेटॉस जीतकर गुयाना वॉरियर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। गेल का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और गुयाना की टीम सिर्फ 16.1 ओवर में मात्र 93 रन पर ही सिमट गई। गुयाना के आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। सोहेल तनवीर 42 और ड्वेन स्मिथ 17 के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास कमान नहीं दिखा पाया। ये भी पढ़ें: सिर्फ 8 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी बनेगा वेस्टइंडीज का नया कप्तान

गेंदबाजी में जमैका के लिए इमाद वसीम ने तीन, शाकिब अल हसन और  केसरिक विलियम्स ने दो-दो और आंद्रे रसेल और ऑशेन थॉमस ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। 
खिताब के लिए केवल 94 रनों का पीछा करने उतरी जमैका की तरफ से चाडविक वाल्टन ने 36 गेंदों पर 25 रन बनाए वहीं कप्तान क्रिस गेल ने हुए 27 गेंदों पर 54 रन की धुआंधार पारी खेली। जिसकी बदौलत कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में आसान जीत हासिल कर ली।  जरूर पढ़ें: गौतम गंभीर की वाइफ नताशा जैन की लव स्टोरी जानकर आप हैरान हो जाएगें

मैच में शानदार प्रदर्शन के लिेए इमाद वसीम को मैच ऑफ द मैच चुना गया और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आंद्रे रसेल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें