सीपीएल 2018 से बाहर हुआ जमैका का ये खिलाड़ी, ईश सोढ़ी को मिली जगह

Updated: Tue, Sep 04 2018 10:12 IST
© IANS

4 सितंबर,(CRICKETNMORE)। जमैका तालावाहस ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2018 के बाकी बचे मैचों के लिए एडम जाम्पा की जगह ईश सोढ़ी को टीम में शामिल किया है। इस सीपीएल में 9 विकेट ले चुके जाम्पा घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। 

साल 2013 में टी-20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सोढ़ी अब तक अलग-अलग टी-20 टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स, नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट, नॉटिंघमशायर और एडिलेड स्ट्राइकर्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इंग्लैंड में जारी टी-20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए सोढ़ी ने 14 मैचों में 19 विकेट हासिल किए, जिसकी वजह से उनकी टीम ने क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया। सोढ़ी टी-20 में अब तक 23.26 की औसत से 126 विकेट हासिल कर चुके हैं।

बता दें कि जमैका की टीम पहले ही सीपीएल के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें