जेम्स एंडरसन ने पारी की पहली गेंद डालते ही बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर बने
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पारी की पहली गेंद डालते ही इतिहास रच दिया। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 300 पारियों में गेंदबाजी करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा पारियों में गेंदबाजी करने के मामले में उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न हैं। वॉर्न ने 273 टेस्ट पारियों में गेंदबाजी की है। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर ने 272 और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 271 पारियों में गेंदबाजी की है।
बता दें कि जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर का यह 162वां टेस्ट मैच हैं और वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में भी पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
दूसरे दिन 7 विकेट पर 258 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड पहली पारी में 303 रनों पर ऑलआउट हो गई। रोरी बर्न्स (81) और डेनियल लॉरेंस (नाबाद 81) टीम के टॉप स्कोरर रहे।
न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट के खाते में सबसे ज्यादा 4 विकेट आए। इसके अलावा मैट हैनरी ने 3 विकेट, एजाज पटेल ने 2 और नील वैग्नर ने 1 विकेट चटकाया।