जेम्स एंडरसन बने इंग्लैंड के तरफ से पहले 400 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

Updated: Fri, May 29 2015 17:01 IST

29 मई, हेडिंग्ले(CRICKETNMORE) लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने घातक गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए न्यूजीलैंड के 2 बल्लेबाजों को आउट किया।

लाइव स्कोर : दूसरा टेस्ट - इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड

2 विकेट चटकाते ही जेम्स एंडरसन अपने देश इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जेम्स एंडरसन ने 104 टेस्ट मैचों में 401 विकेट अपने नाम किया है।

टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट चटकाने का ऐसा कारनामा इंग्लैंड के तरफ से करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं जेम्स एंडरसन।

जेम्स एंडरसन के पीछे इयन बॉथम हैं जिन्होंने 102 टेस्ट मैचों में 383 विकेट अपने झोली में डाले थे।

इंग्लैंड के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 100 विकेट 1895 में जॉनी ब्रिग्गस ने चटकाए थे तो वहीं पहली बार 200 विकेट टेस्ट क्रिकेट में एलेक बड़सर ने 1953 में लिए थे। इंग्लैंड के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 300 विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले गेंदबाज फ्रेंड ट्रेमन थे जिन्होंने 1964 में यह कारनामा किया था।  

वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अपने झोली में डालने वाले श्रीलंका के स्पिनर मुथ्थैया मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने 800 विकेट 133 मैचों में चटकाए हैं।

विशाल भगत (CRICKETNMORE)

@vbhagat123

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें