जेम्स एंडरसन ने तोड़ा ग्लेन मैकग्रा का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने

Updated: Tue, Sep 11 2018 22:59 IST
Twitter

11 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने 118 रनों से जीत हासिल कर टेस्ट सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। इस मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

एंडरसन ने मोहम्मद शमी को टेस्ट क्रिकेट में अपना 564वां शिकार बनाया। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लैन मैकग्रा के रिकॉर्ड को तोड़ा। मैकग्रा ने 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट हासिल किए थे। 

PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

इसके साथ ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में अब सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) औऱ अनिल कुंबले (619) से दिग्गज खिलाड़ी हैं। 

एंडरसन ने इस मुकाबले में पहली पारी में 54 रन देकर 2 विकेट और दूसरी पारी में 45 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें