42 साल के जेम्स एंडरसन का जलवा बरकरार, काउंटी क्रिकेट में की धमाकेदार वापसी, Viral हुआ विकेट का Video

Updated: Sun, May 18 2025 15:10 IST
Image Source: Twitter

जेम्स एंडरसन (James Anderson) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है लेकिन दिग्गज गेंदबाज अभी भी घरेलू क्रिकेट में जादुई गेंदें फेंक रहे हैं। 42 साल के एंडरसन फिलहाल लंकाशायर के साथ इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में खेल रहे है और अभी भी उनकी गेंदों में जादू बरकरार है। एंडरसन ने लंकाशायर के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाया है

उन्होंने काउंटी क्रिकेट में वापसी करते हुए बेहतरीन गेंद पर  डर्बीशायर के बल्लेबाज कैलेब ज्वेल को क्लीन बोल्ड किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 
लंकाशायर ने पहली पारी 458 रन का विशाल स्कोर बनाया और जेम्स एंडरसन नई गेंद डालने उतरे और उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। 

एंडरसन की अंदर आती गेंद पर कैलेब ज्वेल फ्रंट फुट पर डिफेंड करने गए, लेकिन गेंद डिफेंस को भेदते हुए सीधे ऑफ स्टंप पर जाकर लगी। दूसरे दिन के खेल के दौरान उन्होंने ज्वेल के अलावा दूसरे ओपनर डेविड लॉयड को भी अपना शिकार बनाया ।

एंडरसन पिछले साल से इंग्लैंड की कोचिंग टीम का हिस्सा थे। अनुभवी तेज गेंदबाज को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया था, लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले एंडरसन टीम से लंकाशायर के साथ जुड़ गए। अनफिट होने के चलते वह लंकाशायर के लिए कई मैच नहीं खेल पाए। 

बता दें कि एंडरसन का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहतरीन रहा है, उन्होंने 39 टेस्ट मैच में 25.47 की औसत से 149 विकेट लिए हैं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं औऱ उनके नाम कुल 708 विकेट दर्ज है। वहीं वह दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 700 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें