VIDEO: बुजुर्ग जेम्स एंडरसन ने किया चेतेश्वर पुजारा का शिकार, खुशी से झूम उठे जो रूट

Updated: Wed, Aug 25 2021 16:22 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली के इस फैसले पर उनके बल्लेबाज खरे नहीं उतरे और एक के बाद एक केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने अपना विकेट गंवा दिया।

चेतेश्वर पुजारा काफी टाइम से ऑफ साइड के बाहर जाती हुई गेंद पर स्ट्रगल करते हुए नजर आ रहे हैं। जेम्स एंडरसन ने पुजारा की इसी कमी को भुनाया और उन्हें आउट कर दिया। पांचवे ओवर की पहली गेंद पर 39 साल के एंडरसन की घूमती गेंद पर पुजारा गलती से बल्ला लगा बैठे और विकेट के पीछे अपना कैच थमा दिया।

चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद स्लिप पर फील्डिंग कर रहे उनके कप्तान जो रूट का एक्सप्रेशन देखने लायक था। जो रूट स्लिप पर ही झूम उठे थे। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ली की जगह डेविड मलान को शामिल किया है।

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजार, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहममद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्‍स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जोए रूट (कप्तान) , जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम करेन, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन और जेम्स एंडरसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें