तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोहली ने भी कटाई नाक

Updated: Mon, Aug 08 2016 13:09 IST

8 अगस्त,दुबई (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन को पछाड़कर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में चार विकेट झटकने वाले एंडरसन 881 अंकों के साथ टेस्ट रैकिंग के टॉप पर काबिज हो गए हैं। जरुर देखें: तस्वीरों की जुबानी देखें गौतम गंभीर के प्यारी की सच्ची कहानी।

आपको बता दें कि भारत-वेस्टइंडीज और इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले एंडरसन रैकिंग में नंबर 1 थे। लेकिन चोट के कारण वह लॉर्ड्स टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए थे जिसके चलते वह दूसरी बार टेस्ट रैकिंग में टॉप पर पहुंच गए थे।  ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की वाइफ नताशा जैन की लव स्टोरी जानकर आप हैरान हो जाएगें

इसके बाद जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन 6 विकेट लेने में सफल रहे तो वहीं एंडरसन ने मैनचेस्टर और बर्मिंघम टेस्ट मे कुल मिलाकर आठ विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते वह दोबारा टेस्ट रैकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गए।  मिलिए केन विलियमसन की हॉट गर्लफ्रेंड से, इनको देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएगी ।

एंडरसन के अलावा 869 अंकों के साथ अश्विन दूसरे नंबर पर, 854 अंकों के साथ इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे, डेल स्टेन 841 अंक और पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाहर 791 अंक के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं गाले टेस्ट में 11 विकेट झटकने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। स्टार्क 767 अंकों के साथ रैकिंग में नंबर 7 पर पहुंच गए। 

बल्लेबाजी में भी लगी निराश हाथ

बल्लेबाजी रैकिंग में भी भारत को निराश हाथ लगी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान टॉप 10 बल्लेबाजों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने ली है। जबकि 904 अंकों के साथ स्टीव स्मिथ अभी भी नंबर वन बने हुए हैं। ये भी पढ़े: क्रिकेट के मैदान पर बड़ा हादसा, हुआ ऐसा कि आंद्रे रसेल हो गए बेहोश।

मैजूदा टेस्ट रैकिंग की बात की जाए तो विराट कोहली के लिए एक औऱ बुरी खबर है।  टॉप 10 बल्लेबाजों में 6 देशों की टीम के कप्तान हैं जबकि वह यह कारनामा करने में नाकाम रहे। 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान 904 अंकों के साथ नंबर वन पर, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 866 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर, साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डी विलियर्स 818 अंकों के साथ छठे नंबर पर, इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक 719 अंक के साथ सातवें नंबर पर, पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक 780 अंक के साथ आठवें नंबर पर और श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 761 अंकों के साथ 10वें नंबर पर हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें