भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, बाहर हुआ सबसे बड़ा खिलाड़ी
26 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई प्रारंभिक 16 सदस्य टीम में शामिल नहीं किया गया है। सीरीज का पहला टेस्ट 9 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा।
जरूर पढ़ें: कभी थी पुलिस में हवलदार की नौकरी की ख्वाहिश, आज है टीम इंडिया का तेज गेंदबाज
एंडरसन फिलहाल अपने कंधे की चोट से उभर रहे हैं। इसके चलते वह बांग्लादेश दौरे से भी बाहर हो गए थे और पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे।
एंडरसन ने साल 2012 में भारत दौरे पर इंग्लैंड को मिली 2-1 से मिली सीरीज जीत में अहम रोल निभाया था। उहोंने कोलकाता में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट हासिल किए थे और इसके अलावा नागपुर में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।
VIRAL NEWS: देखते रह गए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, जब धोनी निकले अपनी इस खास गाड़ी से
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी वहीं टीम चुनी है। जो अभी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है।
वहीं काउंटी मुकाबले के दौरान चोटिल हुए मार्क वुड भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
बड़ी खबर: चौथे वनडे से रोहित शर्मा हो सकते हैं बाहर, इसे मिल सकता है मौका
एंडरसन और वुड की गैरमौजूदगी में स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स , स्टीफन फिन, जेक बॉल औऱ क्रिस वोक्स तेज गेंदबाजी विभाग के हिस्सा होंगे। स्पिन अटैक की जिम्मेदारी आदिल रशीद और मोइन अली पर हैं। उनके बैकअप के तौर पर गैरथ बैटी और जफर अंसारी को रखा गया है।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम
एलिस्टर कुक (कप्तान), मोइन अली, जफर अंसारी, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जेक बॉल, गैरी बैलेंस, गैरेथ बैटी, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, बेन डकेट, स्टीवन फिन, हसीब हमीद, आदिल रशीद, जो रूट , बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।