एंडरसन ने किया खुलासा, बताया- 'शुभमन गिल के साथ बहस में क्या हुई थी बात'

Updated: Wed, Mar 13 2024 10:31 IST
एंडरसन ने किया खुलासा, बताया- 'शुभमन गिल के साथ बहस में क्या हुई थी बात' (Image Source: Google)

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में संपंन्न हुई टेस्ट सीरीज के दौरान दोनो टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी ज़ुबानी जंग भी देखने को मिली। ये सिलसिला धर्मशाला में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भी जारी रहा लेकिन शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि शुभमन गिल जैसा शांत खिलाड़ी इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन से बहस कर सकता है लेकिन धर्मशाला में ये भी दिख गया।

पांचवें टेस्ट के दौरान एंडरसन और गिल के बीच मैदान पर जुबानी जंग देखने को मिली। इसकी शुरुआत तब हुई जब भारतीय बल्लेबाज ने अनुभवी तेज गेंदबाज की काफी पिटाई की और फिर दोनों के बीच बातचीत होती रही। अंत में एंडरसन ने शुभमन गिल को बोल्ड करके अपना बदला भी लिया। अब एंडरसन ने गिल के साथ हुई अपनी बातचीत के बारे में खुलकर बताया है।

एंडरसन ने टेलेंडर्स पॉडकास्ट से बात करते हुए कहा कि उन्होंने गिल से पूछा था कि क्या उन्होंने भारत के बाहर भी कोई रन बनाया है। तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि जवाब में भारतीय बल्लेबाज ने उनसे कहा कि अब संन्यास लेने का समय आ गया है। एंडरसन ने कहा, "मैंने उससे कुछ ऐसा कहा, 'क्या तुमने भारत के बाहर भी कोई रन बनाया है?' और उसने जवाब में कहा, 'अब संन्यास लेने का समय आ गया है'।" एंडरसन ने कहा, "फिर दो गेंद बाद मैंने उसे आउट कर दिया।"

ये घटना पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन की है। गिल ने पहली पारी में 110 रन बनाए, जिसमें एंडरसन की गेंद पर लगाया गया खूबसूरत छक्का भी शामिल था। उस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिल से एंडरसन के साथ हुई बातचीत के बारे में पूछा गया और उन्होंने तुरंत इसका जवाब देने से बचने का फैसला किया। भारतीय स्टार ने कहा कि दोनों व्यक्तियों के लिए इसे निजी रखना बेहतर होगा। गिल ने स्पोर्ट्स 18 से कहा, "मुझे लगता है कि उस बातचीत को निजी रखना हम दोनों के लिए बेहतर होगा।"

Also Read: Live Score

गिल ने सीरीज में अपनी 9 पारियों के दौरान 452 रन बनाए और सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। एंडरसन को हैदराबाद में पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन उन्होंने बाकी टेस्ट खेले और 10 विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें