VIDEO: चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर हुए आउट, जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Wed, Aug 25 2021 16:48 IST
Image Source: Google

जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन पारी के पांचवें ही ओवर में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। पुजारा ने 9 गेंद का सामना कर सिर्फ 1 रन बनाया और एंडरसन की बेहतरीन गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे। 

पुजारा को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में एंडरसन संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पुजारा को इस फॉर्मेट में 10वीं बार अपना शिकार बनाया है। 

एंडरसन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लॉयन ने भी पुजारा को 10 बार आउट किया है। पैट कमिंस ने सात बार, जोश हेजलवुड ने छह बार औऱ ट्रेंट बोल्ट ने पांच बार टेस्ट में पुजारा को आउट किया है। 

इस सीरीज में पुजारा का खराब फॉर्म जारी है और अब तक पांच पारियों में सिर्फ 71 रन बनाए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 45 रन रहा है। 

बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह पहली बार है जब इंग्लैंड की सरजमीं पर वह टेस्ट में टॉस जीते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें