भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैड को झटका, ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ चोटिल
10 जून, (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कंधे की चोट के कारण 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं।
एंडरसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान से कंधे से परेशानी महसूस हो रही है। इस सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 223.3 ओवर गेंदबाजी की थी।
एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता कि एंडरसन पर भारत के खिलाफ अगस्त में शुरु होने वाली सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडराये।
इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा, “ हम भारत के खिलाफ 1 अगस्त से 6 हफ्ते के समय के बीच पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। जो हमारे सभी गेंदबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण समय रहने वाला है और इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम सुनिश्चित करें की जिम्मी उस सीरीज के लिए अपनी बेस्ट फिटनेस हासिल कर सकें।”
गौरतलब है कि साल 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर एंडरसन ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था। साथ ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को जमकर परेशान किया था।