ENG vs AUS 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान, चौथे टेस्ट में मिला एंडरसन को मौका

Updated: Mon, Jul 17 2023 14:51 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैंफर्ड मैदान पर 19 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम में एक बदलाव हुआ है। जी हां, मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन में दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को एक बार फिर शामिल किया गया है, वहीं ओली रॉबिन्सन अपनी जगह नहीं बना सके हैं।

दरअसल, ओली रॉबिन्सन हेडिंग्ल टेस्ट (तीसरे टेस्ट) के दौरान परेशानियों में नज़र आए थे। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली इनिंग में 11.2 ओवर गेंदबाज़ी की थी, जिसके बाद उन्हें पीठ में ऐंठन के कारण वापस ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा था। इसके बाद वह इंग्लिश टीम के लिए बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे, लेकिन दूसरी इनिंग में उन्होंने टीम के लिए गेंदबाज़ी नहीं की।

बता दें कि हाल ही में ओली रॉबिन्सन ने यह खुलासा किया था कि वह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं, लेकिन इसके बावजूद इंग्लिश टीम ने बदलाव करना जरूरी समझा है। ओली रॉबिन्सन एशेज 2023 में अब तक अपनी टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 3 मैचों में इंग्लिश टीम के लिए 10 विकेट झटके हैं। वहीं बात करें अगर जेम्स एंडरसन की तो उनके लिए यह सीरीज कुछ खास नहीं रही है। पहले दो मैचों में वह प्लेइंग इलेवन में शामिल थे, लेकिन वह इस दौरान सिर्फ 3 विकेट ही चटका सके जिसके कारण उन्हें तीसरे टेस्ट में ड्रॉप किया गया।

अब एक बार फिर जेम्स एंडरसन पर इंग्लिश टीम ने भरोसा जताया है ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह मैनचेस्टर ने अपनी टीम के लिए अच्छा योगदान कर पाते हैं या नहीं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल इंग्लैंड पर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज को सील करना चाहेगी।

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी  ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें