बर्थडे के दिन विराट कोहली के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड टीम में लौटा कोहली को डराने वाला

Updated: Sat, Nov 05 2016 15:42 IST

5 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ 9 नवंबर से राजकोट से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बड़ी खुशखबरी आई है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की इंग्लिश टीम में वापसी हुई है।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

वह राजकोट टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। लेकिन एंडरसन पहले टेस्ट मैच में उनका खेलना संभव नहीं है। उम्मीद है कि वह विशाखापटन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। आपको बता दें कि पहले एंडरसन को भारत के खिलाफ चुनी गई इंग्लैंड टीम में फिट ना होने के चलते जेम्स एंडरसन को जगह नहीं दी गई थी। लेकिन शुक्रवार को ईसीबी द्वारा कराए गए फिटनेस टेस्ट मे वह पास हो गए।

अपने जन्मदिवस पर कोहली महान सचिन तेंदुलकर से हारे

एंडरसन दांए कंधे में चोट के चलते अगस्त महीन से क्रिकेट से दूर हैं। इस चोट के चलते ही वह बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल सके। बांग्लादेश के हाथों मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में मिली 108 रन की हार के बाद इंग्लैंड की टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव है।

OMG: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो सकता है टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी

लेकिन एंडरसन के आने से कप्तान कुक को राहत मिलेगी। एंडरसन इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 119 टेस्ट मैचों में 463 विकेट हासिल किए हैं।

BREAKING: आईपीएल 2017 के आयोजन होने पर ग्रहण, नहीं होगा अब आईपीएल

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें