सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

27 दिसंबर, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ा इतिहास रच दिया। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें और दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। 

जेम्स एंडरसन ने दूसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन और नाथन लायन को आउट किया। इसके साथ ही ही उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वॉल्श के नाम टेस्ट क्रिकेट में 519 विकेट थे। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा 

इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने लिए हैं।  

 

टेस्ट क्रिकेट मे सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं, जिन्होंने 800 विकेट लिए हैं। उनके बाद शेन वॉर्न ने 708, अनिल कुंबले ने 619, ग्लैन मैक्ग्राथ ने 563 विकेट लिए हैं। 521 विकेट के साथ अब इस लिस्ट में पांचवां नाम एंडरसन का है। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा 

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन ने 61 रन देकर डेविड वॉर्नर, टिम पेन और नाथन लायन का विकेट चटकाया। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में महज 327 रनों पर सिमट गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें