जेम्स फ्रेंकलिन की ड्रीम टीम में टीम इंडिया के तीन सितारे शामिल

Updated: Wed, Jul 20 2016 17:06 IST
जेम्स फ्रेंकलिन की ड्रीम टीम में टीम इंडिया के तीन सितारे शामिल ()

20 जुलाई,नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज जेम्स फ़्रेंकलिन ने भी अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड द्वारा उनके ऑफिशियल यू ट्यूब अकाउंट पर पोस्ट की गई इस वीडियो में फ्रेंकलिन ने अपनी ड्रीम टी में 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का पुराना दिग्गज कर रहा है एक बार फिर से वापसी

उन्होंने अपनी इस ड्रीम टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है जिनके खिलाफ या जिनके साथ वह खेले हैं। उनकी टीम में न्यूजीलैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया  के तीन-तीन खिलाड़ी हैं जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम एक-एक खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है। 

उन्होंने अपनी इस टीम का का कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को बनाया है। ये भी पढ़ें: एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्पिटल पहुंचा ये खिलाड़ी

उन्होंने अपने हमवतन नाथन एस्टल और इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक को सलामी बल्लेबाज के तौर पर रखा है। मिडल ऑर्डर में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के अलावा वन डे में दो दोहरे शतक जमाने वाले  रोहित शर्मा को रखा है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स ऑलराउंडर के रूप में टीम को मजबूती दे रहे हैं। 

गेंदबाजी विभाग में उन्होंने भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और तेंज गेंदबाज मिचेल जॉनसन, शेन बॉन्ड और ब्रेट ली को चुना। उनकी इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की टीम में खेल चुके हैं।  

फ्रेंकलिन ने न्यूज़ीलैंड के लिए 175 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले और तीनों फॉर्मेट में मिलकर 2500 से ज्यादा रन बनाए और उनके नाम 180 विकेट अपने नाम किए हैं। 

जेम्स फ़्रेंकलिन की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन:

 एलिस्टर कुक, नाथन एस्टल, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, रोहित शर्मा, एंड्रयू साइमंड्स, ब्रेंडन मैकुलम(कप्तान और विकेट कीपर), हरभजन सिंह, ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन, शेन बॉन्ड

देखें वीडियो

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें