टूट गया Jos Buttler का महारिकॉर्ड, Jamie Smith ने विकेट के पीछे से धमाल मचाकर रचा इतिहास

Updated: Fri, Aug 01 2025 17:22 IST
Jamie Smith

Jamie Smith Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीराज का पांचवां मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां इंग्लिश विकेटकीपर जेमी स्मिथ (Jamie Smith) ने विकेट के पीछे से धमाल मचाकर इतिहास रच दिया है। गौरतलब है कि इस 25 साल के खिलाड़ी ने जोस बटलर (Jos Buttler) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जेमी स्मिथ ने ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की पहली इनिंग के दौरान विकेट के पीछे साईं सुदर्शन, रविंद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा के कैच पकड़े। इसी के साथ वो भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर 20 डिसमिसल (19 कैच और एक स्टंप) पूरे कर चुके हैं।

उन्होंने ये कारनामा करते हुए जोस बटलर का चार साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ा है और अब वो भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले इंग्लिश विकेटकीपर बन गए हैं। जेमी स्मिथ से पहले ये रिकॉर्ड जोस बटलर के नाम था जो कि उन्होंने साल 2021-22 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 18 डिसमिसल करते हुए बनाया था। उन्होंने ये कारनामा 3 मैचों की 6 इनिंग में किया था।

भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले इंग्लिश विकेटकीपर

जेमी स्मिथ - 20 डिसमिसल*

जोस बटलर - 18 डिसमिसल

मैट प्रायर - 17 डिसमिसल

ऐसा रहा है मैच का हाल

बात करें अगर द ओवल टेस्ट की तो यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद भारत ने अपनी पहली इनिंग में 224 रन बनाए। इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने 13 ओवर में 1 विकेट खोकर 93 रन जोड़ लिए हैं।

ऐसी है दोनों टीमें

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें