गावस्कर के 'भारत की B टीम भी इस समय पाकिस्तान को हरा सकती है' वाले बयान पर जेसन गिलेस्पी भड़के, कहा – 'बिलकुल बकवास'
टीम इंडिया की शानदार फॉर्म और पाकिस्तान की कमजोर प्रदर्शन को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था कि भारत की ‘B टीम’ भी इस समय पाकिस्तान को हरा सकती है। लेकिन इस बयान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर और पाकिस्तान टेस्ट टीम के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी भड़क गए।
गिलेस्पी ने क्या कहा?
गिलेस्पी ने गावस्कर के इस बयान को पूरी तरह से गलत बताया और कहा कि अगर पाकिस्तान सही टीम चुनकर खिलाड़ियों को सपोर्ट करे, तो वे किसी को भी हरा सकते हैं। पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं इस तरह की बातें नहीं मानता। गावस्कर ने जो 'B टीम' और 'C टीम' वाली बात कही, वो पूरी तरह से बकवास है। अगर पाकिस्तान सही खिलाड़ियों को चुने और उन्हें समय दे, तो वे किसी भी टीम को हरा सकते हैं।"
पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान टीम इस बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी वाली टीम को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। ग्रुप ए में सबसे नीचे रहने की वजह से पाकिस्तान का सफर जल्दी ही खत्म हो गया।
PCB और चयन प्रक्रिया पर गिलेस्पी का तंज
गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की चयन नीति और टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान क्रिकेट को सुधारना है, तो सही चयनकर्ताओं को नियुक्त करना होगा और खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट देना होगा। यहां बहुत जल्दी फैसले लिए जाते हैं, जिससे खिलाड़ी खुद को साबित करने का मौका नहीं पा रहे।"
गिलेस्पी ने पाकिस्तान की कोचिंग भी छोड़ी थी क्योंकि उन्हें लगा कि टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों को सही तरीके से सपोर्ट नहीं कर रहा। उन्होंने कहा, "अगर कोच को काम करने का मौका नहीं मिलेगा और उसे टीम बनाने का समय नहीं दिया जाएगा, तो नतीजे नहीं बदलेंगे।"
बात करें चैंपियंस ट्रॉफी कि तो भारत अब 9 मार्च (रविवार) को दुबई में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलेगा। अब देखना होगा कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपनी अजेय बढ़त को बरकरार रख पाएगी या नहीं।