Jason Holder तोड़ेंगे Dwayne Bravo का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, दूसरे T20I में PAK के सिर्फ 2 विकेट चटकाकर रचेंगे इतिहास

Updated: Fri, Aug 01 2025 15:00 IST
Jason Holder

Jason Holder Record: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (WI vs PAK 2nd T20) रविवार, 03 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कैरेबियाई टीम के स्टार गेंदबाज़ जेसन होल्डर (Jason Holder) वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 33 वर्षीय जेसन होल्डर वेस्टइंडीज टी20 स्क्वाड के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं जो कि देश के लिए 73 टी20 मैचों में 77 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं।

कैरेबियाई टीम का ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अगर 2 विकेट चटकाने का कारनामा करता है तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 79 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ड्वेन ब्रावो को पछाड़ते हुए वेस्टइंडीज के इतिहास में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। गौरतलब है कि मौजूदा समय में ड्वेन ब्रावो इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर हैं जिन्होंने देश के लिए 91 टी20 मैचों में 78 विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़

ड्वेन ब्रावो - 78 विकेट

जेसन होल्डर - 77 विकेट

अकील हुसैन - 71 विकेट

रोमारियो शेफर्ड - 64 विकेट

आंद्रे रसेल - 62 विकेट

ये भी जान लीजिए कि मौजूदा टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 14 रनों से हराकर जीत हासिल की जिसके साथ ही उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। ऐसे में अब कैरेबियाई टीम किसी भी हाल में दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज को लेवल करना चाहेगी।

ऐसा है वेस्टइंडीज का टी20 स्क्वाड

Also Read: LIVE Cricket Score

शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, कीसी कार्टी, शेरफेन रदरफोर्ड, एलिक अथानाजे, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, मैथ्यू फोर्ड, अकील हुसैन, जेडीया ब्लेड्स, रॉस्टन चेज़, ज्वेल एंड्रयू, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें