Jason Holder ने रचा इतिहास, T20I में तोड़ा Dwayne Bravo का महारिकॉर्ड; बने नंबर-1

Updated: Sun, Aug 03 2025 10:37 IST
Jason Holder

Jason Holder Record: वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज़ जेसन होल्डर (Jason Holder) ने पाकिस्तान (WI vs PAK 2nd T20) के खिलाफ रविवार, 3 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में कमाल की गेंदबाज़ी करके ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया।

इस मुकाबले में जेसन होल्डर ने 4 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जेसन होल्डर ने सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद नवाज़ और हसन नवाज का विकेट झटका।

इसी के साथ जेसन होल्डर ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 81 विकेट पूरे कर लिए हैं और वो वेस्टइंडीज के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। गौरतलब है कि उन्होंने 71 मैचों ये कारनामा करके ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा और वेस्टइंडीज के नंबर-1 टी20 बॉलर बने। बात करें अगर ड्वेन ब्रावो की तो उन्होंने 77 टी20 मैचों में 78 विकेट चटकाए।  

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़

जेसन होल्डर - 81 विकेट

ड्वेन ब्रावो - 78 विकेट

अकील हुसैन - 72 विकेट

रोमारियो शेफर्ड - 64 विकेट

आंद्रे रसेल - 62 विकेट

इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि टी20 इंटरनेशनल में जेसन होल्डर अपने 400 विकेट पूरे कर चुके हैं जिसके साथ ही वो वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले छठे गेंदबाज़ भी बन गए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर दूसरे टी20 मैच की तो यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रनों का लक्ष्य हासिल किया और ये रोमांचक मुकाबला 2 विकेट से जीता। अब ये तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें