6,6,6,6: जेसन रॉय ने किया शाहबाज़ के ओवर में धमाका, जड़ दिए एक के बाद एक 4 छक्के
आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर जेसन रॉय ने विराट कोहली के इस फैसले को गलत साबित करते हुए पावरप्ले के 6 ओवरों में 66 रन लगा दिए। इस दौरान रॉय ने 22 गेंदों में 50 रन भी बना दिए। हालांकि, पांचवें ओवर तक आरसीबी ने नकेल कसकर रखी थी मगर छठे ओवर में जेसन रॉय का ऐसा तूफान आया जिसे फैंस बस देखते रह गए।
विराट कोहली ने पावरप्ले के आखिरी ओवर की जिम्मेदारी स्पिनर शाहबाज़ अहमद को दी लेकिन विराट को क्या पता था कि ये ओवर आरसीबी पर ही भारी पड़ जाएगा। जेसन रॉय ने शाहबाज अहमद के इस ओवर में छक्कों की हैट्रिक समेत कुल 4 छक्के लगाए और ओवर से 25 रन लूट लिए। इस ओवर में शाहबाज ने हर तरह की गेंद डालने की कोशिश की मगर रॉय ने उनकी हर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया।
ओवर में चार छक्के लुटाने के बाद शाहबाज के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी। इस ओवर में 25 रन पाकर केकेआर की पारी ने रफ्तार पकड़ ली और ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। जेसन रॉय और नारायण जगदीसन की आतिशी बल्लेबाजी के चलते ही इस सीजन में पहली बार हुआ कि आरसीबी की टीम पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं चटका पाई।
Also Read: IPL T20 Points Table
वहीं, पिछले दो मुकाबलों की तरह इस मैच में भी आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं जबकि फाफ डु प्लेसिस एक बार फिर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए दिखेंगे। विराट की कप्तानी में आरसीबी की टीम पिछले दो मैच जीती है ऐसे में विराट चाहेंगे कि अपनी कप्तानी में जीत की हैट्रिक तो लगाएं ही साथ ही पॉइंट्स टेबल पर भी आरसीबी को दो महत्वपूर्ण अंक दिलाएं।